पूर्वी सीरया में रूसी बलों के साथ संघर्ष में चार अमेरिकी सेवा सदस्यों के घायल होने के बाद मास्को और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में रूसी बलों का मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों को तैनात किया है।
अमेरिकी मध्य कमान के प्रवक्ता नेवी कैप्टन बिल अर्बन ने बताया कि बख्तबंद वाहनों के साथ अमेरिका ने रडार सिस्टम भी भेजा है। इसके साथ अमेरिकी और गठबंधन सेना की बेहतर सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में फाइटर जेट गश्त को बढ़ा दिया गया है।