सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा समाज के विकास में योगदान दे सकते हैं। समाज के लिए सबसे ऊर्जावान बनकर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। युवा पीढ़ी की एक सोच मात्र से ही समाज की दिशा बदल जाती है। यही कर रहे हैं रायपुर के युवा।
जय बूढ़ी मां गा़ंडा महासभा के युवाओं ने पुरानी कुरीतियों को दूर कर सामाजिक स्तर सुधारने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। इनकी पहल से गमगीन माहौल में जरूरतमंद परिवार को सहारा देने के लिए लोगों के हाथ उठ रहे हैं। महासभा के युवाओं ने तय किया है कि उनके समाज में किसी का निधन हो तो शव पर कफन डालने के बजाय कफन की राशि इकट्ठा कर पीड़ित परिवार को दे दी जाए।
इस अजीब देश में रुपए देकर नहीं बल्कि रुपए लेकर खुल्लिम-खुल्ला सेक्स करने की है छूट, जानकर जायेंगे चौंक
तीन महीने में 140 मोहल्लों में जागरूकता
पांच से दस हजार रुपये तक की मदद मिली
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की ताकत
– सभी समाज को एकजुट होकर इस पहल को आगे बढ़ाने की जरूरत है। प्रदेश में पिछड़े समाज में कई परिवार ऐसे हैं, जिन्हें गमगीन माहौल में आर्थिक मदद की जरूरत होती है। बेकार हो जाने वाले कफन के पैसे देने से गरीब परिवार को बड़ी मदद हो जाती है।