Jaipur : यह खबर आपको चौंका देगी। बीते साल 8 नवम्बर को सरकार ने नोटबंदी की तलवार चलाकर काले धन और जाली नोटों के धंधे पर जोरदार प्रहार किया था।
अभी-अभी: अक्षय कुमार ने खोला अपनी जिंदगी का ये सबसे बड़ा राज, ये हुआ…
अभी एक साल भी नहीं बीता कि नकली नोटों के कारोबार ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए। एक पत्रकार को जानकारी मिली कि राजस्थान में भी नकली नोट बनाए जा रहे हैं।
ये नोट कहां और किस तरह बनाए जाते हैं। इन्हें खपाने में किस तरह का उपयोग या जाता है, इसकी तहकीकत में लगे। 16 दिन लगे उस व्यक्ति का पता करने में, जो इन नोट बनाने वालों के बारे में जानकारी रखता था।
अभी-अभी: 6 विधायकों के इस्तीफा देने पर कांग्रेस में मचा हाहाकार, हुआ ये बड़ा ऐलान…
सामने आया कि भरतपुर जिले से महज 13 किलोमीटर दूर अजान नाम के गांव में ये नोट बनाए जा रहे हैं। किसी तरह रिपोर्टर ने गांव के इन लोगों से संपर्क किया। नकली नोट बनाने वालों ने हमारी पूरी पड़ताल की और दो दिन बाद आने के लिए बोला। 22 जुलाई की सुबह अजान गांव में उसे व्यक्ति के घर पहुंचे।
आश्चर्य यह कि युवक ने बिना किसी मशीन या सेटअप के हमें 500 रुपए का नकली नोट का सेंपल बना कर दे दिया। यहां तक कि 2000 रुपए के नोट बनाने का दावा किया गया लेकिन, उसका पूरा सामान नहीं होना बताया गया। युवक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया- उत्तरप्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश तक के लोग नोट लेने आते हैं।
पत्रकार पहले खुद पड़ताल की और एटीएस आईजी को नकली नोट बनाने वालों की सूचना दी। इसके अलावा एसओजी के आला अधिकारियों को भी वीडियो और नोट दिखाए कि किस तरह नकली नोट बनाए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal