यमराज (संता से) : तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है…
संता : हाँ है!
मैं मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी की शादी में सलमान खान की पत्नी से बात करते हुए देखना चाहता हूँ.
यमराज बेहोश…
13 साल लग गए
ये साबित करने में
कि सलमान ने
दारू पी थी की नहीं……
बीवियाँ तो
फ़ोन पर ही समझ जाती हैं
कि पैग मार लिया है….
सलमान खान लडकी देखने गया.
उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी.
होश आया तो किसीने पूछा : “क्या हुआ?”
माँ बोली : “24 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था.”
अगर ऐसे ही चलता रहा तो,
आने वाली पीढ़ी यही समझेगी कि…
ईद इसलिए मनाई जाती है क्योंकि,
इस दिन सलमान की फ़िल्म रिलीज़ होती है…
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर……
लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?
हमारे देश में केवल एक आदमी ऐसा है जो,
Change के लिये अकेला लड़ रहा है..
वो है..
बस कंडक्टर.
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं…”
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??
लड़की : नेत्र नेत्र चाय
सास : क्या मतलब?
लड़की : आई आई टी…!!
सास कोमा में है ……!!