यंहा 22 रुपए में बिक रहा है लड़कियों का जिस्म वजह सुनकर हिल जाएंगे आप

आज के समय में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह दक्षिणी अफ्रीका का है. इस मामले में टीनेजर लड़कियां महज 22 रुपये तक में देह व्यापार कर रही हैं. जी हाँ, यह चौकाने वाला है. यहाँ लडकियां देह व्यापार केवल खाने के लिए कर रहीं हैं.

वहीं यहाँ कुछ बेहतर स्थिति में लड़कियों को 70-80 रुपये भी इसके लिए मिल रहे हैं और उन्हें खाने के संकट का सामना करने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है. इस मामले में रॉयटर्स के अनुसार, ‘मानवीय आधार पर लोगों को सहायता पहुंचाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड विजन ने कहा है कि भूख से जान बचाने के लिए अंगोला में महज 12 साल तक की लड़की करीब 30 रुपये में देह व्यापार कर रही हैं.’

इस मामले में यूनाइटेड नेशन्स का कहना है कि, ‘दक्षिणी अफ्रीका में साढ़े चार करोड़ लोग भूख की समस्या झेल रहे हैं. इसके पीछे सूखा, बाढ़ और आर्थिक हालात को जिम्मेदार बताया गया है.’ इस मामले में वर्ल्ड विजन के मुताबिक, ‘उनके स्टाफ ने देखा है कि अंगोला और जिम्बाव्बे में देह व्यापार करने वाली लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, संकट की वजह से बाल विवाह का खतरा भी बढ़ गया है.’ खबरों के मुताबिक अंगोला में वर्ल्ड विजन के इमरजेंसीज डायरेक्टर रॉबर्ट बुल्टन ने कहा- ‘हो सकता है कि यहां एक लड़की को सेक्स के लिए 72 रुपये (स्थानीय मुद्रा में 500 क्वान्जा) मिल जाए या उसे 29 रुपये (200 क्वान्जा) भी मिल सकते हैं. बीते एक साल में अंगोला में कई अनाजों के दाम दोगुने हो गए हैं जिससे लोगों को उन्हें खरीदने में मुश्किल हो रही है. अगली फसल जून से पहले नहीं होगी, इसलिए अभी हालात और खराब हो सकते हैं.’

इस मामले में जिम्बाब्वे को लेकर केयर इंटरनेशनल संस्था ने भी कहा है कि, ’14 साल तक की लड़कियां देह व्यापार कर रही हैं. संस्था की रिजनल जेंडर एक्सपर्ट एवरजॉय महुकु ने कहा- कई बार इन लड़कियों को महज 22 रुपये ही मिलते हैं.’ वहीं अफ्रीका के कुछ हिस्सों में 1981 के बाद अब तक की सबसे कम बारिश हुई है और यूनाइटेड नेशन्स का मानना है कि इसके पीछे क्लाइमेट चेंज भी वजह है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com