मोदी सरकार ने दिया नये साल से पहले नया साल का तोहफा ………..

मोदी सरकार ने रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों का एक नया विभाग बनाया है. इसकी अध्यक्षता नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत करेंगे. सेना प्रमुख के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जनरल रावत को सोमवार को देश के पहले सीडीएस के रूप में नामित किया गया है.

सरकार के एक आदेश में कहा गया कि नए विभाग के पास तीन सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित कार्य होंगे. इसके अलावा मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार पूंजीगत खरीद को छोड़कर सेवाओं के लिए विशिष्ट खरीद की भी जिम्मेदारी नए विभाग के पास होगी.

जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग संयुक्त और थिएटर कमानों की स्थापना सहित संचालन में सहयोग के जरिये संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए सैन्य कमांड के पुनर्गठन की सुविधा सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा यह संयुक्त योजनाओं और आवश्यकताओं के एकीकरण के जरिये सैन्य सेवाओं में खरीद, प्रशिक्षण व स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया में समन्वय लाएगा. विभाग सेना में स्वदेश निर्मित उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा.

इसके अलावा, विभाग को सेवाओं द्वारा स्वदेशी उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने का काम सौंपा गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत सरकार (व्यापार का आवंटन) नियम, 1961 में बदलावों को मंजूरी दे दी और इसके बाद विभाग का गठन किया गया है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com