नौकरी करने वालों के लिए यह एक काम की खबर है। जिन लोगों का PF कटता है, उनके लिए केंद्र सरकार ने एक राहत भरा प्रावधान करने जा रही है। सरकार ने नए सोशल सिक्योरिटी कोड बिल 2019 (Social Security Code Bill 2019) में यह सुविधा दी है कि कर्मचारी अब अपनी इच्छा से चाहे तो पीएफ के लिए कम राशि कटवा सकता है।

यानी कर्मचारी अब उसकी मर्जी से PF Deduction कर सकेगा। इस बिल को हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद इस बिल को संसद में प्रस्तुत किया जा सकता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह नियम बनकर लागू हो जाएगा।
कर्मचारी अपनी इच्छा अनुसार पीएफ की कटौती करवाएंगे तो इसका सीधा असर सबसे पहले वेतन पर पड़ेगा। उनकी टेक होम सैलरी यानी हाथ में आने वाली पगार बढ़कर मिलेगी। एक प्रकार से कहा जा सकता है कि बिना किसी इंक्रीमेंट के ही बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal