मोदी रॉक, लालू शॉक

1. लालू की मृत्यु के कुछ समय बाद राबड़ी को बड़ी चिंता हुई कि
हमार मरदवा के स्वर्ग में entry मिली या नहीं ?

राबड़ी ने एक आत्मा बुलाने वाले से contact किया.
लालू की आत्मा बुलाई गई.

राबड़ी : कइसन हैं आप?
मरने का बाद कइसा फील
कर रहे हैं ?

लालू : बहुतै अच्छा फील हो रहा है हो राबरी, न पालिटिक्स है, न चारा घोटाला का डर, न कोई साला मोदिया-सोदिया का भय,

साफ हवा है, हरा भरा खेत है,
सारा दिन सिर्फ
खाना-सोना, खाना-सोना
बड़ा मौज है हो ई यहाँ.

राबड़ी : चलो छठ माई की बड़ी किरपा से आप सही सलामत स्वरग पहूँच गए.

लालू : अरे धुत काहे का स्वरग,
हम तो हरियाणा में
भैंसा का जन्म लिया हूँ, चारा खा रहा हूँ.

 

2. एक बार मोदी जी और लालू जी एक दुकान पर गए.
वहां से लालूजी ने 3 चॉकलेट चुरा लीं.
जब दोनों बाहर निकले,

तो लालू जी मोदी जी से बोला :
देख, मैं कितना चालाक हूं.
मैंने दुकान से 3 चॉकलेट चुरा कर अपनी जेब में डाल लीं और किसी को पता भी नहीं चला.

मोदी जी बोले: मैं तुम्हें इससे भी बढ़िया चीज़ करके दिखा सकता हूं.
फिर दोनों वापस दुकान में गए…

मोदी जी दुकानदार से बोले :
मैं तुम्हें एक जादू दिखाना चाहता हूं.

दुकानदार : दिखाइये

मोदी जी : मुझे एक चॉकलेट दो.

दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये.
फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी.
दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे भी खा गये.

अब मोदी जी ने दुकानदार से
तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली.

दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है?…

मोदी : अब तुम लालू जी की जेब देखो,
तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com