इस बार गणतंत्र दिवस खास होने वाला है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में हमारे मुख्य अतिथि यूनाइटे अरब अमीरात के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान होंगे।
वे भारत पहुंच चुके हैं। अल नाह्यान भारत के लिए कितने अहम हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहें फैलाकर प्रोटोकॉल यूएई के राजकुमार का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर अल नाह्यान की अगुवानी की।
पीएम मोदी ने ट्विट कर भी अल नाह्यान के भारत दौरे और गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए बधाई दी।
बता दें, इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार भारत के एनएसजी कमांडो भी परेड में भाग लेंगे। हालांकि, इस बार पैराकमांडों गणतंत्र दिवस परेड में भाग नहीं लेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal