प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उमर ने एक ट्वीट कर पूछा कि क्या कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल हैं?
उमर का इशारा इस ओर था कि कांग्रेस नेता पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर एक तरह से बीजेपी के समर्थन में ही माहौल बना रहे हैं. उमर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘रह-रह कर कांग्रेस के नेता जिस प्रकार से बीजेपी और पीएम मोदी पर कृपा बरसा रहे हैं, यह समझ से परे है.’
गौरतलब है कि अभी हाल में सीपी जोशी के बयान का मामला थमा भी नहीं था कि कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेवार ने बयान दे डाला कि प्रधानमंत्री मोदी के पिता के नाम का किसी को पता नहीं है. मुत्तेवार ने यह भी कहा कि मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं, जबकि एक राहुल गांधी हैं जिनकी पीढ़ियों के बारे में सबको पता है.
इससे पहले कांग्रेस नेता राजबब्बर ने भी एक विवादित बयान देते हुए रुपए के गिरते मूल्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से जोड़ा था. इस पर काफी विवाद हुआ था. अभी हाल में पार्टी के नेता सीपी जोशी ने नाथद्वारा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ब्राह्मण ही धर्म के बारे में बोल सकता है. सीपी जोशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपको पता है कि उमा भारती और पीएम मोदी किस जाति के हैं. साथ ही उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साध्वी ऋतंभरा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह किस जाति की हैं, यह लोग धर्म के बारे में क्या जानते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal