आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस जनता के बीच लगातार नए-नए वादे कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. सोमवार को छत्तीसगढ़ की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 का चुनाव जीतने पर यूनिवर्सल इनकम गारंटी (UBI) के तहत मिनिमम इनकम गारंटी का वादा किया. इसके एक दिन बाद मंगलवार (29 जनवरी) को एक नया दांव खेलते हुए वादा किया कि अगर लोकसभा चुनाव वाद कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई, तो बरसों से लटका हुआ महिला आरक्षण बिल वरीयता के आधार पर पारित कर दिया जाएगा.
मंगलवार को ही पीएम मोदी की समर्थक और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा किए जा रहे वादों पर टिप्पणी की.
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए मधु किश्वर ने लिखा कि उस पल का इंतजार करो जब राहुल गांधी सभी व्यस्कों के लिए साल के चिन्हित दिनों में फ्री से’क्स का वादा करेंगे. मधु किश्वर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया एक्टिव है और दोनों तरफ से ही लगातार बयानों की बारिश हो रही है.
मधु किश्वर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि ये आपने लिखा है. कुछ ने लिखा कि आपने कितने पैसे दिए हैं. कुछ ने लिखा कि इस प्रकार की बातें आप फेसबुक पर लिखें, यहां ना लिखें.