New Delhi: हम अक्सर शॉपिंग के लिए मॉल जाते रहते है। लेकिन मॉल कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है कि सभी अपना काम छोड़कर किसी एक को देखने लगते है। हाल में चीन के एक मॉल में एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई।अभी-अभी: CM योगी ने किया ये बड़ा ऐलान, सड़क पर नहीं घूमेगी कोई गाय, अब बनेगे…
बता दें कुछ दिनों पहले चीन के जिआंगसु प्रांत में बने वुक्सी मॉल में लोग तब भौचक्के रह गए, जब अचानक एक महिला ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। लोगों से भरे वुक्सी मॉल में अचानक सभी की नजर दो लोगों एक बीच हो रही बहस पर पड़ी। बातचीत में पता चला कि बहस कर रहे महिला और पुरुष कभी पति-पत्नी थे। अब दोनों का तलाक हो चुका है।अचानक मॉल में दोनों एक-दूसरे से टकरा गए। इसी दौरान आदमी ने महिला से कहा कि जो फोन और कपड़े वो पहन कर घूम रही है, वो उसी के पैसों से खरीदे हुए हैं। इतना सुनते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने आव देखा ना ताव, सबसे पहले अपना फोन जमीन पर फेंका, फिर मॉल में ही अपने कपड़े उतारने लगी।इस दौरान उसके एक्स-हसबैंड ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी। बाद में न्यूड हालत में ही महिला मॉल के लिफ्ट के पास जाकर खड़ी हो गई। इसके थोड़ी देर बाद कुछ महिलाओं ने आकर महिला को पहनने के लिए कपड़े दिए।