दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे ने कहर मचा कर रखा है।

सोमवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सात डिग्री तापमान दर्ज किया गया, वहीं पालम में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार की तरह आज भी भले ही धूप खिली हुई है लेकिन तेज चल रही ठंडी हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। एक व्यक्ति ने बताया, ‘हवा काफी तेज चल रही है और ठंड भी काफी जायदा है। सुबह 6 बजे ड्यूटी पर जाने वाले लोग 10 बजे पहुंच रहे हैं। हम लोग आग जलाकर ताप रहे हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal