मैथमेटिशियन आनंद कुमार के सुपर 30 के तर्ज पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने i30 प्रोग्राम शुरू किया

एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्मों से जरूर दूर चल रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में में उनका खबरों में बने रहने का सिलसिला जारी है. एक्टर कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि उन्हें काफी लाइमलाइट मिल जाती है. अब इस समय विवेक फिर ट्रेंड कर रहे हैं, हर कोई उन्हीं के बारे में चर्चा कर रहा है. एक्टर ने गरीब बच्चों के लिए ऐक ऐसा स्कालरशिप प्रोग्राम शुरू किया है जिसके जरिए वे आसानी से JEE और  NEET  जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे.

मैथमेटिशियन आनंद कुमार के सुपर 30 के तर्ज पर विवेक ने  i30 प्रोग्राम शुरू किया है जहां पर 30 होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप भी मिलेगी और उनके भविष्य को संवारने का प्रयार भी रहेगा. अब विवेक मानते हैं कि उनकी इस पहल का सबसे ज्यादा फायदा गांव में बैठे किसान के बच्चों को होने वाला है.

इस बारे में विवेक ने एक न्यूज पोर्टल को विस्तार से बताया है. वे कहते हैं- गांव का अगर एक बच्चा भी अच्छा कर जाए तो पूरा गांव विकास के रास्ते पर चल देता है. ऐसे कई होनहार बच्चे हैं जो आगे की पढ़ाई सिर्फ इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं. मैं ये नहीं देख पा रहा था. इसलिए मेरी टीम ने ये मुहिम शुरू की है जिसके जरिए हर बच्चे का सपना पूरा हो पाएगा.

बताया जा रहा है कि विवेक अपनी तरफ से 16 करोड़ की स्कॉलरशिप देने की तैयारी कर रहे हैं. इस पहल को सफल बनाने के लिए 90 वर्चुअल सेंटर बनाए गए हैं जहां पर IIT और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्हें कम कीमत में बेहतरीन शिक्षा दी जाएगी. विकेक की इस पहल की काफी तारीफ हो रही है. हर कोई उनके इस नेक काम से इंप्रेस नजर आ रहा है.

वैसे अभी तक तो एक्टर सोनू सूद ही लोगों का मसीहा बन दिल जीत रहे थे, अब विवेक ओबेरॉय भी उसी राह पर चल पड़े हैं. उनकी ये पहल इसी दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा और निर्णायक कदम बताया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com