हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी का एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर एनकांउटर्स के खिलाफ हूं। हालांकि यह देखना होगा कि पुलिस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

पुलिस एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं सिद्धांतों में विश्वास करता हूं।
हमें अभी और ज्यादा जानने की जरुरत है, मान लें अगर अपराधी हथियारबंद थे तो पुलिस गोली चलाने की वजह जस्टिफाई कर सकती है। जब तक पूरी जानकारी नहीं आ जाती है तब तक हमें आलोचना नहीं करना चाहिए।
लेकिन इसके बिना एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग नियमों से बंधे समाज में स्वीकार्य नहीं है।’ वहीं मेनका गांधी ने भी कहा है कि जो हुआ वो गलत और देश के लिए खतरनाक है। क्या एक केस में न्याय में देरी हो रही है तो दूसरे केस में हम बंदूक लेकर निकल जाएंगे। कल से तो हर अपराध का फैसला इसी तरह होने लगेगा। यह गलत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal