बॉलीवुड में 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और मन की बात फैंस संग साझा करती हैं. एक्ट्रेस काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को फॉलो कर रही हैं.

वे सुशांत को इंसाफ दिलाने के समर्थन में नजर आई हैं. एक्ट्रेस भी आउटसाइडर रही हैं और इस वजह से उन्हें भी काफी कुछ सहना पड़ा है. इस बात का जिक्र भी वे करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वे सुशांत मामले में सच जानना चाहती हैं.
एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में बात करते हुए कहा- मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत का निधन कैसे हुआ. किस तरह से हुआ. हम सभी ने मामले में CBI जांच की गुजारिश इसलिए की थी कि सुशांत को इंसाफ दिलाया जा सके.
मगर ऐसा क्यों हो रहा है कि फोकस ड्रग एंगल की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है. हम सभी इस केस के साथ भावनात्मक तौर पर जुड़े हुए हैं. हमें इस मामले में क्लोजर चाहिए. हमें इस मामले की सच्चाई जाननी है.
बता दें कि पिछले कुछ समय सुशांत मामले में ड्रग एंगल जबसे सामने आया है मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया है. सुशांत के इर्द – गिर्द रहने वाले कई सारे लोग सवालों के घेरे में रहे हैं और उनसे तसल्ली से एनसीबी की टीम द्वारा पूछताछ की गई और एक्शन भी लिया गया.
सिमी ग्रेवाल काफी समय से इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के साथ होने वाले इंडस्ट्री के बुरे बर्ताव पर भी अपनी बात रखी थी.
उन्होंने इस मामले में कंगना रनौत की भी तारीफ की थी और कहा था कि जो चीज कहने की हिम्मत इतने सालों से मुझमें नहीं रही उसे कंगना ने कह दिया.
दरअसल सुशांत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी दो गुटों में बंट गई है. कुछ लोग इंडस्ट्री में चले आ रहे भाई-भतीजावाद और ग्रुपिज्म के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal