मेलबर्न की जीत नई भारतीय टीम की झलक दिखाती है, जो मुश्किल हालातों में भी हार नहीं मानती : लेजेंड सुनील गावस्कर

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यादगार जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की है. इस टेस्ट मैच से पहले कई मुश्किल हालातों से गुजरी टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लगातार दूसरी बार शिकस्त दी. एडिलेड के हालातों से उबरकर टीम ने जिस तरह का जवाब मेेलबर्न में दिया, उससे महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर बेहद प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि ये जीत एक नई भारतीय टीम की झलक दिखाती है, जो मुश्किल हालातों में भी हार नहीं मानती.

एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम का ये सबसे छोटा स्कोर था. इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी देश वापस लौट गए, जबकि मोहम्मद शमी जैसा टीम का सीनियर गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गया. ऐसे में किसी ने भी भारतीय टीम को वापसी का चांस नहीं दिया था. लेकिन मेलबर्न में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने साफ संदेश दिया कि बड़े खिलाड़ियों के बिना भी ये टीम आसानी से हार नहीं मानेगी. टीम इंडिया की इसी बदली हुई प्रवृति की बात करते हुए गावस्कर ने कहा,

“भारतीय क्रिकेट के लिए ये एक शानदार नतीजा है क्योंकि इसमें काफी साहस दिखा है…ऐसा प्रदर्शन हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को भविष्य के लिए उम्मीद जगाती है.”

उन्होंने साथ ही इस जीत को भारत की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक बताया और कहा कि एडिलेड की हार के बावजूद टीम में नकारात्मकता नहीं आई. सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,

“मेरी नजरों में ये जीत बहुत, बहुत ऊंची है. पिछले मैच में भारत सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गया था और उस स्थिति से वापसी करना अद्भुत है. क्योंकि जब किसी दौरे पर चीजें आपके खिलाफ जाती हैं, तो ड्रेसिंग रूम में नकारात्मकता आ जाती है. ऐसा आसानी से हो सकता है लेकिन इस टीम के साथ ऐसा नहीं हुआ.”

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि ये टीम नए इंडिया का प्रतिनिधित्व करती है. गावस्कर ने भी इस बात को दोहराते हुए कहा,

“ये जीत असल में एक नया भारत दिखाती है. एक भारत जो हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करता है, एक भारत जो फिर से लड़ना चाहता है, और इस देखकर काफी खुशी हो रही है.”

टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद अब दोनों टीमें 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भिड़ेंगी. ये टेस्ट मैच सिडनी में होना है, लेकिन वहां कोरोनावायरस के मामले आने के कारण इस मैच पर आशंका मंडरा रही है. ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमें मेलबर्न में ही टकरा सकती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com