कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली स्थित विज्ञान भवन पहुंचा है। कुछ ही देर में किसानों और सराकर के बीच बैठक शुरू होगी।
सरकार और किसानों के बीच बातीचीत से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं।’