पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फार्मेसी विभाग में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना के फौरन बाद दमकल की 10 गाड़ियों के सात राहत-बचाव दल के कर्मचारी पहुंचे. भारी संख्या में मौके पर पुलिस भी मौजूद है. अस्पताल में मरीज की संख्या अधिक होने की वजह से अफरातफरी मच गई. अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है 
राहत-बचाव दल ने कम से कम 250 लोगों को आग के नजदीक वाले ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया है. कुछ मरीजों को अस्पताल के बाहर जमीन पर इंतजार करते हुए देखा गया.
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “आग लगने की शुरुआत सुबह 7.58 बजे के आसपास एमसीएच बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एक मेडिकल स्टोर से हुई. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.” उन्होंने कहा, “आग लगने की शुरुआत सुबह 7.58 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर से हुई. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.”
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन, इंजीनियरिंग, आवास और पर्यावरण मंत्री चटर्जी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, “किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.” उन्होंने कहा, “वहां काफी धुंआ है. सभी मरीजों को वहां से निकाल लिया गया है. आग के स्रोत का पता लगाने के लिए दमकलकर्मी इमारत में मौजूद थे.” प्रभावित इमारत के पर्यवेक्षक जयंता दास के अनुसार, विभिन्न विभागों के करीब 150 रोगियों को बचा लिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal