भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत मंगलवार कोे भोपाल में थे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह स्वीकार किया कि चुनावों में ब्लैक मनी का उपयोग हो रहा है. ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर रावत ने कहा कि यह फुलप्रुफ है. अब तो दुनिया के दूसरे देश भी ईवीएम का उपयोग हमसे सीखना चाहते हैं. 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भोपाल प्रवास के दौरान, चर्चा में कहा कि प्रदेश की मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम नहीं है. मृत, अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं का खुलासा हमनें ही किया है. नियम कहता है कि एक मतदाता का नाम दो जगह नहीं होना चाहिए. ऐसे नाम पाया जाना अपराध है पर हमारे यहां लोकतंत्र है. हम नोटिस देकर जवाब लेते हैं फिर नाम एक जगह से हटाते हैं. नाम जोड़ना और हटाना सतत चलने वाली प्रक्रिया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि हमारा क्षेत्राधिकार चुनाव तक सीमित है. यदि हमें लगता है कि संबंधित अधिकारी के रहने से चुनाव प्रभावित हो सकता है तो उसे हटाने के लिए कहा जाता है. चुनाव के बाद सरकार उसे वहीं पदस्थ करती है, इससे हमें कोई मतलब नहीं. यह तो कानून बनाने वालों का मुद्दा है कि वो कोई व्यवस्था बनाएं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal