- मुख्यमंत्री संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 06 मार्च, 2021 को यहां ‘रामायण विश्व महाकोश’ के प्रथम संस्करण (कर्टेन रेजर वॉल्यूम) का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या द्वारा प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक को ई-बुक के रूप में भी लॉन्च किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी एक कार्यशाला का शुभारम्भ भी करेंगे। प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल, असम, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली आदि राज्यों से लगभग 70 विद्वान सम्मिलित होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal