
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मंगलवार को बिना किसी का नाम लिए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा गया और कहा गया है कि एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है.
उन्होंने रायबरेली में कहा कि ‘हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं कि एक देश में दो प्रधान दो विधान नहीं चलेगा.’ योगी द्वारा रायबरेली में स्वतंत्रता सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि “आप के परिवार के पाप को देश कब तक झेलेगा.’ साथ ही सीएम ने इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.
उन्होंने कहा कि, ‘रवींद्र नाथ टैगोर ने यह कहा था कि इस युग का सबसे बड़ा धर्म, राष्ट्र धर्म है. हालांकि एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है. हमने भारत को कोने-कोने बांटने की आदत नहीं डाली है. हालांकि वे टुकड़े-टुकड़े चाहते हैं और हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना लेकर बढ़ रहे हैं.’आगे सीएम ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद यहां राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में इकट्ठा होना एक महत्वपूर्ण अवसर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal