उत्तर प्रदेश में हर जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। कल उन्होंने जिलाधिकारियों को दो अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ करने के लिए पूरी इच्छाशक्ति से काम करने की नसीहत दी है।
मुख्यमंत्री ने कल अपने कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और नगरीय के तहत शौचालय निर्माण व ओडीएफ कार्य की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने शौचालय निर्माण में पिछड़ रहे जिलों के डीएम से कहा वे अतिरिक्त प्रयास करें। उन्होंने प्लास्टिक व थर्मोकोल से बनी क्राकरी अन्य उत्पादों के प्रयोग पर लागू प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाए। खासकर गांवों में अतिरिक्त प्रयास किए जाए ताकि सभी जिलों को दो अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस जिले में धन की कमी हो वे अपनी डिमांड शासन को भेजें। उन्होंने स्वच्छाग्रहियों के भुगतान, तैनाती तथा राजमिस्त्रियों की ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी ली।