उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मऊ जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर व सपा नेता गणेशदत्त मिश्र की छह मंजिला बिल्डिंग को गिराने का काम पुलिस ने सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया।

एडीएम राजेश सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में बिल्डिंग को तीन पोकलेन के सहारे गिराना शुरू कर दिया। तीन करोड़ 31 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति जिला प्रशासन ने धराशायी कर दी।
देर रात डीएम एमपी सिंह की अगुवाई में आठ सदस्यीय अधिकारियों के बोर्ड ने एसडीएम कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखते हुए बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण पर मुहर लगा दी थी। शहर के रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में गणेशदत्त मिश्र ने अपने पिता के नाम से एक बहुमंजिली इमारत का निर्माण करवाया है।
मकान के निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों का पालन नहीं किया गया है। देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों से शासन-प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी एवं उनसे जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal