मुंबई में साइबर ठगों ने पूर्व एमडी से 70 लाख रुपये की ठगी की

साइबर ठगों ने एक 73 वर्षीय पूर्व प्रबंध निदेशक जो एक बड़े खनन संगठन में काम करते थे, उन्हें एटीएस दिल्ली और एनआईए के अधिकारी बनकर करीब 70 लाख रुपये का झांसा देकर ठग लिया। मुंबई पुलिस ने सोमवार को बताया कि ठगों ने उन्हें धमकी दी कि उनके नाम को आतंकवादी हमले से जोड़ा गया है और यदि वे ATS कार्यालय नहीं जाएंगे तो उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे। पीड़ित को वीडियो कॉल के जरिए एनआईए के एक बड़े अधिकारी के रूप में पेश किया गया शख्स ने गिरफ्तारी वारंट दिखाकर डराया। ठगों ने 3 किश्तों में 70 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करने को कहा, जिसे पीड़ित ने किया।

पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठगों ने संपर्क करना बंद कर दिया। जब पीड़ित को धोखा समझ में आया तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी कर्मचारी बनकर ठगी और पहचान चोरी के तहत मामला दर्ज किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com