New Delhi: मुंबई के ठाणे से एक नवजात बच्चे का बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपने अक्सर सुना होगा कि दो सिर वाला बच्चा या दो पैर वाला बच्चा पैदा हुआ है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताएंगे जिसे देखकर खुद डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
इस कांग्रेस मंत्री की दौलत देख उड़ जाएंगे आपके होश… हेलीकॉप्टर से लेकर
दरअसल, ये बच्चा जब पैदा हुआ तो उस वक्त वह प्रेग्नेंट था। इतना ही नहीं प्रेग्नेंट बच्चे के अंदर एक और बच्चा पल रहा था। लेकिन अंदर पल रहा बच्चा आधा ही विकसित हुआ था और डॉक्टरों ने उसे निकाल लिया है। ये बच्चा अपने पेट के अंदर एक मरे हुए अविकसित भ्रूण के साथ पैदा हुआ था।
पूरी दुनिया में इस तरह के अनोखे मामलों की संख्या 200 है। ठाणे के बिलाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पेट में आधा बना भ्रूण करीब 7 सेंटीमीटर का था और उसका वजन केवल 150 ग्राम था। उन्होंने बताया कि बच्चे के अंदर पल रहे बच्चे का केवल दिमाग और हाथ-पैर ही बना था।
डॉक्टर का कहना है कि स्कैन के दौरान ही उन्हें इस बात की जानकारी मिल गई थी।स्कैनिंग के दौरान महिला के पेट में पल रहे बच्चे के अंदर जुड़ा फीटस सिस्ट की तरह लग रहा था। बच्चे के जन्म के पांच दिन बाद डॉक्टर की मेहनत रंग लाए और सिस्ट को बाहर निकाला गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal