सुशांत की मौत मामले में चल रही जांच के बीच मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। सुशांत केस में आरोपी रिया को ड्रग्स लेने समेत कई आरोपों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

उधर रिया की गिरफ्तारी के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने प्रतिक्रिया दी है। डीजीपी ने कहा, ‘ड्रग पेडलर्स के साथ संबंध में रिया चक्रवर्ती की पूरी तरह से पोल खुल गई है। जांच में यह साबित होने के बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, एनसीबी को जरूर उसके खिलाफ कोई सबूत मिला होगा।
गौरतलब है कि सुशांत की मौत मामले में सीबीआई के साथ ही एनसीबी की टीम भी जांच कर रही है। एनसीबी की टीम इस पूरे मामले में ड्रग्स के संबंध में जांच कर रही है।
इसी वजह से उसने कई दिनों की लगातार पूछताछ के बाद पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और मंगलवार को रिया को भी गिरफ्तार किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal