मुंबई के कुर्ला में अचानक भड़की आग में समाईं कई दुकानें

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित कुर्ला सीएसटी रोड पर एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। बताया गया है कि आग देर रात करीब 2.30 बजे लगी इसकी चपेट में आकर कई दुकानें एक के बाद एक जल गईं। दमकल की गाड़ियों को इस आग को बुझाने के लिए चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि फिलहाल इलाके में कूलिंग अभियान चलाया जा रहा है। आग के कारणों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक विधायक को ब्लैकमेल कर उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे शहर की पुलिस ने रविवार को आरोपी मोहन ज्योतिबा पवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(3) (जबरन वसूली) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (वागले एस्टेट) प्रशांत कदम ने यह जानकारी दी।

बताया गया है कि पुलिस ने पहले एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के बाद पवार पर ध्यान केंद्रित किया और उसे कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर एक महिला बनकर विधायक को अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरों सहित कई चैट संदेश भेजे, उन्हें ब्लैकमेल किया और 5-10 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि एक जांच दल ने तकनीकी जानकारी और अपराधी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की और पाया कि वह कोल्हापुर का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीयता स्थापित करने और विधायक को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह एक महिला के साथ बातचीत कर रहा था, आरोपी ने विधायक को अपनी बहन के आधार कार्ड की तस्वीर भेजी। उन्होंने कहा, “इसमें केवल एक ही व्यक्ति शामिल था और न तो आरोपी की बहन और न ही कोई अन्य महिला अपराध में शामिल थी।” उन्होंने आगे बताया कि पवार की विधायक से जान-पहचान कोल्हापुर में उनके निर्वाचन क्षेत्र में रहने के दौरान हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com