मुंबई और आसपास के इलाकों में रुक रुक कर हो रही अब जानलेवा साबित होने लगी है। पुणे और मुंबई समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों में वर्षा जनित हादसों में कुल 30 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थलों पर पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुंबई में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मुंबई के मलाड़ इलाके में कुरार गांव में (Kurar Village) एक पहाड़ी ढलाव पर बनी झोपड़ियों पर भरभराकर एक दीवार गिर गई। इसमें दबकर 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना के वक्त दीवार के किनारे झोपड़ियों में परिवार सो रहे थे। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को जोगेश्वरी के सदर अस्पताल और कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुणे के अंबेगांव (Ambegaon) स्थित सिंघड़ कॉलेज (Sinhgad College) में बारिश के चलते दीवार गिर गई जिसमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में कर्इ लोग घायल बताए जाते हैं। यह हादसा मंगलवार को तड़के एक बजकर 15 मिनट पर हुआ। एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।