फिल्म अभिनेता और भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन इन दिनों अपने न्यूड फोटो को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, मिलिंद सोमन ने बर्थडे के मौके पर अपनी न्यूड फोटो शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कई लोग उनके इस फोटोशूट का विरोध कर रहे हैं और अब तो मिलिंद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मॉडल-एक्टर-फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 294 (अश्लील एक्टर और सॉन्ग) और सेक्शन 67 (इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अश्लील सामग्री पोस्ट करने के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया है। एक्टर के खिलाफ उस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने गोवा बीच पर न्यूड फोटो शेयर की थी।
इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही थीं। वहीं, इसी बीच एक्ट्रेस पूनम पांडे को भी अश्लील वीडियो को लेकर गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कई लोगों का आरोप था कि ऐसे में मिलिंद सोमन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। लोगों का आरोप था कि मिलिंद सोमन पर आखिर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है, क्योंकि उन्होंने भी पूनम पांडे की तरह ही फोटो शेयर की है।
लेखक अपूर्व असरानी ने तंज कसते हुए कहा था, ‘पूनम पांडेय और मिलिंद सोमन, दोनों अपने बर्थडे सूट में गोवा में देखे गये। पांडेय अधनंगी, सोमन पूरे नंगे। अश्लीलता के लिए पांडेय क़ानूनी पचड़े में पड़ गयीं। सोमन 55 की उम्र में अपने शरीर की फिटनेस के लिए प्यार पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम अपनी निर्वस्त्र महिलाओं के मुक़ाबले निर्वस्त्र पुरुषों के प्रति अधिक दया दिखाते हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal