मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात एक व्यक्ति ने एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। हमले के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। एहतियात के तौर पर सैकड़ों यात्रियों को बाहर निकाला गया। महिला को रात करीब 11:30 बजे चौथी मंजिल पर टर्मिनल जे में चाकू मारा गया।
चाकू मारने से पहले हुआ था विवाद
मियामी पुलिस विभाग के प्रवक्ता एंजेल रोड्रिग्ज ने कहा कि आरोपित ने महिला को रेलिंग पर फेंकने की भी कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रही। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आरोपित को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है। रोड्रिग्ज ने कहा कि चाकू मारने से पहले दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस इस जांच में जुटी है कि क्या दोनों एक-दूसरे को जानते है। पुलिस ने कहा कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal