भारतीय फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने महिला कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला किया है. कंपनी अब अपनी महिला कर्मचारियों के लिए पीरियड लीव की व्यवस्था देने जा रही है. जोमैटो ने शनिवार को बताया कि वह अपने यहां काम करने वाली महिला कर्मचारियों को सालाना 10 दिन पीरियड लीव देगी.
कंपनी के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल ने शनिवार को ईमेल के जरिए अपने सभी कर्मचारियों को सूचना दी- ‘पीरियड लीव के लिए अप्लाई करते हुए किसी भी प्रकार की शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए. आपको अपने साथियों को ईमेल और फोन पर सूचना देते हुए बिल्कुल फ्री महसूस होना चाहिए कि आप पीरियड लीव पर हैं.’
गुरुग्राम स्थित जोमैटो की स्थापना साल 2008 में हुई थी. कम समय में ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है. आज कंपनी के 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं.
भारत में लाखों महिलाओं और लड़कियों को अभी भी मासिक धर्म के बारे में जागरूकता की कमी के कारण भेदभाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
2018 में, भारत के सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिणी राज्य केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली मासिक धर्म की महिलाओं पर एक दशक लंबे प्रतिबंध को उलट दिया था. इसके बाद देश भर के अलग-अलग हिस्सों से महिला अधिकारों के लिए आवाज उठ रही थी.