माली की राजधानी बमाको के बाहर एक रिजॉर्ट पर किए गए हमले में छह लोगों की मौत हो गई है। एफे न्यूज के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों में माली का एक सैनिक और पांच विदेशी शामिल हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि वे नागरिक थे या विदेशी सैनिक।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार दोपहर को चार सशस्त्र व्यक्तियों का एक समूह ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए रिजॉर्ट में घुस गया और वहां मौजूद लोगों पर गोलियों की बौछारें शुरू कर दीं। देश के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमलावर ‘सशस्त्र व्यक्ति थे, जो निश्चित तौर पर आतंकवादी थे।’ अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घटनास्थल पर उस समय संयुक्त राष्ट्र मिनुसमा बहुराष्ट्रीय बल के काफी सदस्य मौजूद थे, जो ड्यूटी पर नहीं थे। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कम से कम 20 लोग बिना किसी क्षति के बच निकलने में कामयाब रहे। माली के विशेष बलों ने इलाके को घेर लिया है, जबकि हमलावर संभवत: इलाके में ही कहीं छिप गए।
रिजॉर्ट से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए। कुछ सूत्रों ने कहा कि हमलावर अपने साथ कुछ लोगों को बंधक बनाकर ले गए हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमलावरों ने 29 नवंबर, 2015 में भी राजधानी में स्थित रेडिसन ब्ल्यू होटल पर हमला कर 20 लोगों की हत्या कर दी थी।