Durex ने सोमवार (5 सितंबर) को ट्विटर पर लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज, हम लोगों ने एक नया कंडोम फ्लेवर लॉन्च किया है। वह है बैंगन फ्लेवर।’
कंडोम बनाने वाली कंपनी Durex ने हाल में बैंगन फ्लेवर के कंडोम को लॉन्च करने की बात कही। इस बारे में Durex ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। Durex के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उसका काफी मजाक बनाया। भारत के लोगों ने भी इसका जमकर मजाक बनाया।
एक ने लिखा, ‘व्रत वाले दिनों के लिए साबुदाना और ईद के लिए सेवैयां फ्लेवर भी लॉन्च कर दो प्लीज।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सभी लोगों से अपील है कि बैंगन फ्लेवर के कंडोम को पहनकर संजीव कपूर के पास मत जाना। नहीं तो वह स्वादिष्ट भर्ता बना देंगे।’
हालांकि, कुछ घंटों बाद Durex ने एक और ट्वीट किया। इसमें बताया गया कि वे लोग मजाक कर रहे थे और असल में ऐसा कोई कंडोम लॉन्च नहीं किया गया है बल्कि ऐसी एक इमोजी आ सकती है जिसे सोशल मीडिया पर यूज किया जा सकेगा। दूसरे ट्वीट में Durex ने लिखा, ‘आपने सही पहचाना। बैंगन फ्लेवर की कोई कंडोम नहीं आने वाली। लेकिन कंडोम की एमोजी तो हो सकती है ? आप सभी अगर हमारी बात से सहमत हैं तो इस ट्वीट को रीट्वीट करें।’
दरअसल, Durex चाहता है कि सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, हाइक और सभी जगह कंडोम के लिए एक इमोजी हो। इसके लिए वह बैंगन को कंडोम का साइन घोषित करने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म्स से बात कर रहा है। Durex ने 2015 में एक सर्वे भी करवाया था। उसमें सामने आया था कि 16-25 साल के 84 प्रतिशत लोग सेक्स से संबंधित बातचीत करने के लिए इमेजी को इस्तेमाल करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
