जालंधर: वोटों के बीच लगातार आ रहे रुझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को बड़ी बढ़त मिल रही है, जिससे उनकी जीत की तस्वीर भी साफ हो रही है। इन सबके बीच मीडिया से बात करते हुए मोहिंद्र सिंह भगत ने मतदाताओं को धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि जालंधर पश्चिम की जनता ने मुख्यमंत्री मान के कार्यों पर मुहर लगा दी है। ये वोट उन्हें ही मिले हैं। पिछली बार मिली हार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह समय की बात है, जनता अपना जनादेश देती है। जनता ने इस बार अपना फैसला सुना दिया है।
मान के कैबिनेट में मंत्री बनने के सवाल पर भगत ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेना है। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान सी.एम. ने क्षेत्र की जनता से कहा था कि आप विधायक बनाओ, मैं मंत्री बनाऊंगा, इस पर भगत ने कहा कि सी. एम. साहिब जो वादा करते हैं, उसे अवश्य पूरा करते हैं। इसके साथ ही प्रत्याशी भगत ने कहा कि उनका मुख्य फोकस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal