घर की चीज़ों से अपना काम निकाल लेना बहुत ही अच्छा है लेकिन कहीं ये आपके लिए परेशानी का सबब ना बन जाये। ऐसा कई बार देखा गया है की बिना दवाई खाए बस घरेलु उपाय से ठीक होते है। अक्सर लोग नानी दादी के नुस्खे आज भी इस्तेमाल में लेते हैं। लेकिन कुछ नुस्खे ऐसे होते हैं जिनसे आपको खतरा भी हो सकता है।
ना करें इन चीजों का इस्तेमाल:
# कान की गंदगी साफ होना बहुत जरुरी है अगर कान में गन्दगी रहेगी तो इससे आपको ही परेशानी होगी, इसलिए कान की सफाई जरुरी है अक्सर लोग कान के सफाई के लिए बाल पिन का प्रयोग करते हैं।
# इसके अलावा कई लोग ऐसे भी है जो सफाई के लिए माचिस की तीली से सफाई करते है या उस पर कॉटन लपेटकर कान की सफाई करते है, लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करना कितना हानिकारक हैं।
सूर्य ग्रहण का भारत में असर नहीं, फिर भी रखें इन बातों का जरूर ध्यान…
माचिस की तीली आपके कान के अंदर टूट सकती है या कॉटन आपके कान में फस सकता है। इसे आपकी सुनने की क्षमता कम हो सकती है। इसलिए ऐसा उपाय न करे, इसलिए कान क्लीनर से ही कान क्लीन करे।