ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई है. माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ कर अमेजन ने ये लक्ष्य हासिल किया है. अमेजन का मार्केट कैपिटल 702.5 बिलियन डॉलर हो गया है जो माइक्रोसॉफ्ट के 699.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
अमेजन का मार्केट कैपिटल 702.5 बिलियन डॉलर हो गया है
अमेजन का मार्केट कैपिटल 702.5 बिलियन डॉलर हो गया है
माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटल 699.2 बिलियन डॉलर है
माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटल 699.2 बिलियन डॉलर है
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं” अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 14 फरवरी को अमेजन का स्टॉक 2.6 फीसदी तक चढ़ा था जिससे अमेजन ने ये मुकाम हासिल किया है. इस समय एपल और अल्फाबेट, सिर्फ दो ही कंपनियां कैपिटल वैल्यू के मामले में अमेजन से आगे हैं. पहले नंबर पर एपल कंपनी की वैल्यू 849 बिलियन डॉलर है वहीं दूसरे नंबर की कंपनी गूगल की अल्फाबेट की वैल्यू 745.1 बिलियन डॉलर है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में टॉप 10 में शामिल होने के बाद से अमेजन कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी इस समय 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेजोस ने इस साल के पहले पांच दिनों में अपनी संपत्ति में 6.1 बिलियन डॉलर का इजाफा किया था.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस के बाद दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं जिनकी कुल संपत्ति 93.3 बिलियन डॉलर है. पिछले साल अमेजन के शेयर में लगभग 56 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई. एक्सपर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गेट्स के पिछड़ने की एक वजह उनका दान देना भी है. बता दें कि गेट्स बड़ी संख्या में दान देते हैं.