मां कात्यायनी को खुश करना है तो पढ़ें पूजा की सरल विधि

मां शक्ति के नवदुर्गा स्वरूपों में मां कात्यायनी देवी को छठा रूप माना गया है। मां कात्यायनी देवी के आशीर्वाद से विवाह के योग बनते हैं साथ ही वैवाहिक जीवन में भी खुशियां प्राप्त होती हैं। पढ़ें पूजा की सरल विधि….

– गोधूली वेला के समय पीले अथवा लाल वस्त्र धारण करके इनकी पूजा करनी चाहिए।

– इनको पीले फूल और पीला नैवेद्य अर्पित करें। इन्हें शहद अर्पित करना विशेष शुभ होता है।

मां को सुगंधित पुष्प अर्पित करने से शीघ्र विवाह के योग बनेंगे साथ ही प्रेम संबंधी बाधाएं भी दूर होंगी।

– इसके बाद मां के समक्ष उनके मंत्रों का जाप करें।

शीघ्र विवाह के लिए कैसे करें मां कात्यायनी की पूजा?

– गोधूलि वेला में पीले वस्त्र धारण करें।

मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें पीले फूल अर्पित करें।

– इसके बाद 3 गांठ हल्दी की भी चढ़ाएं।

मां कात्यायनी के मंत्रों का जाप करें।

“कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी।

नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।”

– हल्दी की गांठों को अपने पास सुरक्षित रख

लें।

मां कात्यायनी को शहद अर्पित करें।

– अगर ये शहद चांदी के या मिटटी के पात्र में अर्पित किया जाए तो ज्यादा उत्तम होगा।

– इससे आपका प्रभाव बढ़ेगा और आकर्षण क्षमता में वृद्धि होगी।

माता कात्यायनी का चि‍त्र या यंत्र सामने रखकर रक्तपुष्प से पूजन करें। यदि चित्र में यंत्र उपलब्ध न हो तो देवी माता दुर्गाजी का चित्र रखकर निम्न मंत्र की 51 माला नित्य जपें, मनोवांछित प्राप्ति होगी। साथ ही ऐश्वर्य प्राप्ति होगी।

मंत्र

‘ॐ ह्रीं नम:।।’

चन्द्रहासोज्जवलकराशार्दुलवरवाहना।

कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।।

मंत्र – ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com