महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने जाहिर की बायोपिक की इच्छा

महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने जाहिर की बायोपिक की इच्छा

महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक बनने के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी खुद पर फिल्म बनने की इच्छा जाहिर की है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक शो में अपनी यह दिली इच्छा जाहिर की है।महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने जाहिर की बायोपिक की इच्छा

इस शो में द्रविड़ से जब पूछा गया कि वह अपनी बायोपिक में बतौर कलाकार किसे देखना चाहेंगे तो इस पर राहुल ने मुस्कुराते हुए बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का नाम लिया।

फैंस को बता दें कि हिंदी सिनेमा जगत में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान को कहा जाता है। जिन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में दी हैं।

क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को भी कई नामों से बुलाया जाता है। उनके दोस्त और फैंस उन्हें ‘जैमी’, ‘द वॉल’ और ‘मिस्टर परफेक्ट’ कहकर भी बुलाते हैं।

दरअसल ईएसपीएन क्रिकइन्फो न में राहुल द्रविड़ से 25 सवाल पूछे गए थे, जिनमें उनकी बायोपिक से जुड़ा सवाल भी था। इस शो में राहुल से उनके क्रिकेट करियर को लेकर भी दिलचस्प सवाल पूछे गए।

शो में राहुल से पूछा गया कि अब तक जिन भी बल्लेबाजों के साथ उन्होंने क्रिकेट खेला, उनमें सबसे बेस्ट कौन था। इस पर उन्होंने बिना संकोच किए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया।

द्रविड़ से पूछा गया कि वर्तमान टीम इंडिया में ऐसा कौन सा गेंदबाज है जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है। इस सवाल पर द्रविड़ ने भुवनेश्वर कुमार का नाम लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com