महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर कनीना के नजदीक उन्हानी गांव में ट्राले व वरना कार की भिड़ंत हो गई। वरना गाड़ी ने ट्राले को पीछे से टक्कर मारी और ट्राले के अंदर जा घुसी।
महेंद्रगढ़- रेवाड़ी रोड पर कनीना के नजदीक उन्हानी गांव में ट्राले व वरना कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। गश्त के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी राकेश ने बताया कि तकरीबन दो बजे के आसपास उन्हानी नहर के पास खड़े ट्राले में तेज गति से आ रही वरना कार ने पीछे से टक्कर मार दी। वरना कार ट्राले के अंदर घुस गई। घायलों को बड़ी मशक्कत से निकालकर उप नागरिक अस्पताल कनीना पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान गौरव पुत्र दयाराम सिकोपुर गुरुग्राम 25 वर्ष, सचिन पुत्र मनोज सिकोपुर गुरुग्राम 26 वर्ष, अंकित पुत्र रकम सिंह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश 30 वर्ष और कंवर पाल पुत्र उदय भान, फरुखनगर गुरुग्राम के रूप में हुई है।
शहर थाना पुलिसकर्मी राकेश ने बताया कि गौरव अपनी बुआ की लड़की के कुआं पूजन समारोह में महेंद्रगढ़ जिले के गांव निम्भेड़ा कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी वापस गुरुग्राम जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal