शहर के दो थानों से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बुधवार को एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। ITBP जवान सुनील कुमार, निवासी गांव भुरजट, से दो शातिर चोरों ने महज 10 सेकेंड में साढ़े चार लाख रुपये चुरा लिए। सुनील 15 दिन की छुट्टी पर घर आया था और मकान निर्माण के लिए SBI की सिनेमा रोड शाखा से पर्सनल लोन के तहत यह राशि निकाली थी।
चोरी का खुलासा
सुनील ने बताया कि पैसे निकालने के बाद वह पास की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर सामान खरीदने गए। खरीदारी के दौरान उन्होंने अपना बैग टेबल पर रख दिया। खरीदारी पूरी कर घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि बैग से सारी नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
CCTV से हुआ खुलासा
पुलिस ने दुकान और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि एक युवक बैंक से दुकान तक सुनील का पीछा कर रहा था। मौका पाकर उसने बैग से रुपये चुराए और अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पीड़ित सुनील ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। यह घटना थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों में इस घटना से चिंता बढ़ गई है।