आज जून के महीने का पहला दिन है और तेज कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है। बता दें कि ये कीमतों ग्लोबल लेवल पर मिल रहे क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करता है। हर शहर में फ्यूल के दाम अलग-अलग होते हैं। ऐसे में अपने गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले अपने शहर में फ्यूल की कीमतें जांच लें।
रोज की तरह तेल कंपनियां सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को अपडेट कर देती है। शनिवार के लिए भी नई कीमते सामने आ गई है। इसके साथ ही तेव कंपनियां शहर के हिसाब से तेल की कीमतों पर वैट और टैक्स लगाती हैं, जिसके चलते हर शहर में फ्यूल की कीमत अलग-अलग होती है।
इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव भी फ्यूल की कीमतों पर फर्क डाल सकता है। ऐसे में अगर आप अपने गांड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को एक बार जांच लें।
मैट्रो सिटी में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम( Petrol Diesel Price 1 June)
HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत:
- राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.66 रुपये है।
- आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.19 रुपये और प्रति लीटर डीजल 92.13 रुपये मिल रहा है।
- वहीं कोलकाता में पेट्रोल प्राइस 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
नोएडा सहित बाकी शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Price 1 June 2024)
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर है।
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal