नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप और उससे पहले होने वाली आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि चयन समिति की बैठक मंगलवार दोपहर निर्धारित है। इस बैठक में विश्व कप टीम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में भी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, महिला वनडे विश्व कप टीम की घोषणा को लेकर अधिक जानकारी आधिकारिक पुष्टि और लाजिस्टिक मसलों के हल होने के बाद सामने आएगी। मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।
शुरुआती अटकलें थीं कि दोनों टीमों (सीरीज और विश्व कप) को अलग-अलग रखा जा सकता है, ताकि कुछ खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए तरोताजा रखा जा सके। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि एक ही टीम की घोषणा की जाएगी, जिसमें चयन समिति और टीम प्रबंधन के निर्णय के आधार पर केवल मामूली बदलाव होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal