आजकल इंसान कई आदतों से घिर गया है। आपने शराब, पॉर्न, जुए और तरह-तरह की लत के बारे में सुना होगा। देखा भी होगा, लेकिन यहां केस कुछ ज्यादा ही अजब है। जी हां एक महिला है जिसे अपनी ही पेशाब पीने की आदत है।

8 साल से पी रही है अपना पेशाब:
56 साल की कैरी की आदत कोई नई नहीं बल्कि 8 साल पुरानी है। कैरी टीएलसी के शो माई स्ट्रेंज एडिक्शन में भी आ चुकी हैं। कैरी कैंसर की पेशेंट हैं उन्हें लगता है कि उनकी पेशाब उन्हें इस रोग से दूर रखने में मदद करेगी। इसलिए वे अपनी पेशाब पीती है।
कैरी बताती हैं कि वो हमेशा ताजा पेशाब पीती हैं। क्योंकि उसे पीने से उन्हें राहत मिलती है। कैरी की बेटी केसी हमेशा डरती हैं कि कहीं कैरी की इस आदत से उनकी मौत ना हो जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal