
महंगी गाड़ियों से चलने के अपने शौक को पूरा करने के लिए एक महिला ने घर में ही नकली नोट छाप लिए। बेधड़क निकल पड़ी पसंदीदा ऑडी खरीदने। मामला जर्मनी का है। 20 साल की महिला ने घर में लगे सामान्य प्रिंटर से 15 हजार यूरो के नकली नोट छापे और ऑडी का मनपसंद ए 3 2013 मॉडल खरीदने डीलर के पास गई।

आसानी से पहचाने जा सकने वाले नकली नोटों को पूरे आत्मविश्वास के साथ डीलर के सामने रखा। पहले तो डीलर ने समझा कि महिला मजाक कर रही है। लेकिन महिला के अड़े रहने पर उसने पुलिस बुला ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी में नकली नोट चलाने के पहले अपराध के लिए न्यूनतम तीन महीने की सजा है जबकि नकली नोट चलाने वाले पेशेवरों के लिए यह सजा दो साल तक हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal