महाराष्ट्र में 5 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटों में मिले 12,248 नए मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में रिकार्ड 12,248 नए मामलों की पुष्टि हुई और 390 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 13,348 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 5,15,332 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 3,51,710 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 17,757 सं‍क्रमितों की इस महामारी के कारण जान जान चुकी है। 1,45,558 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आये और 48 लोगों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,23,397 तक पहुंच चुकी है और 96,586 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 19,718 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक कुल 17,757 संक्रमितों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है।

वहीं मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) से मिली जानकारी के अनुसार यहां अब तक कुल 2617 लोग संक्रमित पाये गये हैं और 88 मरीज सक्रिय हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com