महाराष्ट्र में विश्वविद्यालयों के दो कुलपतियों ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले अचानक अपना पद छोड़ दिया। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने फैसले के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुलपतियों ने राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अपना पद छोड़ा है। इस मामले पर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह एक गंभीर मुद्दा है और राज्यपाल को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल कोश्यारी ने दोनों कुलपतियों प्रदीप पाटिल (जलगांव स्थित कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय) और वेदला राम शास्त्री (डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
