महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले सीएम फडणवीस का एलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य में आगामी निकाय चुनावों से पहले महायुति गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व-चुनाव गठबंधन नहीं भी बन पाया, तो चुनाव के बाद महायुति जरूर साथ आएगी। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और हम पूरी तरह तैयार हैं। महायुति के सभी नेता स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर फैसला करेंगे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में तीनों दल भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा साथ रहेंगे।

2 दिसंबर को होंगे निकाय चुनाव
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। हालांकि, 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है।

फडणवीस ने दावा किया कि राज्य की जनता महायुति सरकार पर पूरा भरोसा रखती है और आने वाले चुनावों में गठबंधन को बड़ी जीत दिलाएगी। इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा शुरू किया, जहां हाल ही में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई थीं।

उद्धव ठाकरे के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा यह अच्छी बात है कि वे राज्य का दौरा कर रहे हैं। पहली बार उद्धवजी बाहर निकले हैं, मैं खुश हूं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में जोड़ा, लेकिन वे केवल तंज कसने तक ही सीमित रहते हैं। मैंने कहा है अगर उनके विकास पर दिए गए किसी भाषण का उदाहरण दिखा दें, तो मैं 1000 रुपये दूंगा।

राज ठाकरे सिर्फ कर रहे चुनाव टालने की मांग
वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना पर फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनावों को स्थगित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा राज ठाकरे सिर्फ चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ नहीं जा सकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com