घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने पीड़ितों को रस्सी और ट्रेकिंग गियर से बचाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, पर्यटक झरने में फिसल गए और नीचे जलाशय में डूब गए।
महाराष्ट्र में मुंबई के पास लोनावला में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, छुट्टियां मनाने लोनावला पहुंचे एक ही परिवार के सात सदस्य झरने के तेज बहाव में बह गए। यह झरना भूसी डैम के पीछे एक पहाड़ी पर बना हुआ था।
उनमें से केवल दो सदस्य ही तैरकर वापस आने में कामयाब रहे। तीन के शव रविवार को बरामद कर लिए गए थे, लेकिन अन्य दो सदस्यों की तलाश अगले दिन यानी की सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को तलाशी के दौरान एक और शव बरामद किया गया। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों मकी संख्या चार हो गई है। फिलहाल एक की तलाश जारी है।
मानसून की छुट्टियां मनाने गया था परिवार
मानसून में अधिकांश लोग इस पहाड़ी इलाके में छुट्टियां मनाने आते हैं। रविवार को पीड़ित परिवार भी पिकनिक मनाने मुंबई से 80 दूर लोनावला गया। रविवार की सुबह से ही वहां भारी बारिश हो रही थी, जिस वजह से डैम में पानी भर गया था। इस कारण झरने में पानी का प्रवाह बढ़ गया। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जिसमें परिवार के सदस्यों को चट्टान के सहारे एक दूसरे को पकड़कर खड़े होते हुए देखा गया। वह एक दूसरे के सहारे ज्वार के विपरित जाने की कोशिश कर रहे थे।
चंद मिनटों में पानी में बह गया परिवार
कुछ ही मिनट में पानी की तेज लहर उन पर हावी हो गई और वे सभी पानी में बह गए। इस दौरान वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी उसमें जाकर उनकी मदद नहीं कर पाया। यह घटना रविवार की दोपहर डेढ़ बजे घटी। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने पीड़ितों को रस्सी और ट्रेकिंग गियर से बचाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, पर्यटक झरने में फिसल गए और नीचे जलाशय में डूब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे झरने के तल पर फिसल गए और पानी के बहाव में डूब गए। इस दुर्घटना ने झरने और भूसी डैम के निचले हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता खड़ी कर दी।
एक अन्य वीडियो में देखा गया कि सैकड़ों लोग डैम के किनारे बैठे हुए हैं। झरने के बीच फूड-स्टॉल के साथ पर्यटकों को झरने का आनंद लेते हुए देखा गया। इस इलाके में भी पर्यटकों को रोकने के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal