महाराष्ट्र में सत्ता के लिए अलग हुई बीजेपी और शिवसेना में तकरार इतनी बढ़ चुकी है कि आज वो एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते. महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बावजूद बीजेपी सरकार नहीं बना पाई और शिवसेना अपने धुर विरोधियों के साथ हाथ मिलाते हुए सत्ता पर काबिज हुई. समान विचारधारा वाली शिवसेना और बीजेपी के बीच की दूरी अब बहुत बढ़ चुकी है.
राम मंदिर को लेकर शिव सैनिकों के बलिदान को भूला नहीं जा सकता. शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की हिंदूवादी छवि किसी की नजरों से नहीं उतर सकती.
राम मंदिर के भूमि पूजन की जब तारीख तय की गई तो मेहमानों की लिस्ट भी बनाई गई, लेकिन 28 साल पहले के संघर्ष में शामिल तमाम नेताओं को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण नहीं दिया गया तो भला शिवसेना को आमंत्रण कैसे दिया जाता, लेकिन शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये की राशि मंदिर निर्माण और सहयोग के रूप में दी गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे के जिला अध्यक्ष और नगर प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण होना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. शिव सैनिकों ने राम मंदिर के लिए बलिदान दिया है और बालासाहेब ने यह वादा किया था कि हम इसके लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देंगे. मुझे सीएम उद्धव ने अयोध्या भेजा है. हम यह एक करोड़ का चेक लेकर आए हैं ताकि मंदिर का निर्माण शानदार तरीके से किया जा सके.
उन्होंने कहा कि हम स्मृति स्थल से मिट्टी लेकर आए थे. बालासाहेब की समाधि से मिट्टी लाकर सरयू नदी में प्रवाहित किया गया. वह अब अयोध्या की मिट्टी और सरयू का जल लेकर बालासाहेब की समाधि के लिए निकल पड़े हैं.